Skip to main content

Featured

#FREE #MONTHLY #FUTUREFORECAST by #MAJORPRAMILASINGH (1st Jun'22 to 30th Jun'22)

    #ARIES : You will soon have a new perspective and great peace or satisfaction. Look to your inner world, change the way you react events. and choose to be happy.  When you let go of fear or doubt, success will come. Though nothing have changed significantly in your outer world you will have changed dramatically and you will revamping your  objectives of your approach all objectives or your objectives of your approach to life as such. #TAURUS :  It's the call of destiny that motivates you or compels you to go on , your desire is not in vain and that which vain and that which you are yearning for and will ultimately find fulfilment, follow what you know to be true for yourself with deep sincerity hopefully yourself with deep sincerity and affirm resolve and in due time you're stand in due time your star shall shine, things will work out better it's will work out better than expected and your faith in the future will burn brightly once more. #GEMINI : You wil...

कौन हैं मेजर प्रमिला सिंह?



यह ब्लॉग मेजर प्रमिला सिंह (से.नि.) ने शुरू किया है। वे एक प्रख्यात ज्योतिषी, भविष्यवेत्ता, वास्तु विशेषज्ञ के साथ ही बेसहारा जानवरों के कल्याण के लिए कार्यरत एक विनम्र कार्यकर्ता हैं। वे अपने विचारों एवं कार्यों से जीवदया के लिए समर्पित हैं तथा बेसहारा जानवरों पर होने वाले अत्याचार, फोर्स ब्रीडिंग के खिलाफ आवाज उठाती हैं।

मेजर प्रमिला सिंह के लिए टैरोकार्ड रीडिंग व ज्योतिष किसी धनलाभ का जरिया नहीं, बल्कि जीवदया के लिए एक मिशन है। वे भारतीय सेना में सेवा देकर राष्ट्र की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे चुकी हैं। अब ज्योतिष विद्या का अध्ययन और परामर्श से बेसहारा जानवरों को भोजन, चिकित्सा और आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं।

मेजर प्रमिला सिंह संसार के उन अद्भुत लोगों में से हैं जिन्हें बचपन से ही दिव्य अनुभव होते रहे हैं। यह कुदरत की ओर से उनको वरदान है, जिससे वे बेसहारा जीवों के कल्याण के लिए अपने मिशन को जारी रखे हुए हैं। 

आप उनसे अपने करियर, नौकरी, पारिवारिक मामलों, प्रेम-प्रसंग, विवाह, धन, कारोबार, साझेदारी, स्वास्थ्य और जीवन के किसी भी क्षेत्र से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं। वे आपको यह भी बताएंगी कि अनुकूल परिणाम पाने के लिए किस स्थिति में क्या करें।

आप मेजर प्रमिला सिंह से टैरोकार्ड रीडिंग, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श से तनावमुक्त जीवन की ओर कदम बढ़ाते हुए सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करेंगे एवं तन, मन व जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे।

मेजर प्रमिला सिंह से संपर्क के लिए मो. नं. 8289027288 पर वॉट्सऐप और 8761993007 पर कॉल कर सकते हैं। आप उनका फेसबुक पेज लाइक कर सकते हैं। 

साथ ही नि:शुल्क अपडेट्स पाने के लिए फेसबुक ग्रुप में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उनके साथ जुड़ सकते हैं।

मेजर प्रमिला सिंह जीवमात्र के लिए यह प्रार्थना करती हैं कि:

'सभी सुखी हों, सभी निरोग हों; 
सभी को शुभ दर्शन हों और किसी को दु:ख की प्राप्ति नहीं हो।'

Comments