Featured
- Get link
- X
- Other Apps
तिजोरी के साथ जुड़े हों ये वास्तु दोष, तो हमेशा रहती है धन की तंगी
कौन नहीं चाहता कि उसके पास इतना धन हो ताकि वह अपनी जरूरतें आराम से पूरी करे और सम्मान के साथ जीवन जिए! वास्तुशास्त्र में अन्न और धन से संबंधित ऐसे कई नियमों का उल्लेख है जिनका सही ढंग से पालन किया जाए तो मानव सुख से जीवन जी सकता है।
इसके विपरीत, अगर इन नियमों का उल्लंघन होता है तो नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है, जो रोग, शोक और बाधाएं लेकर आती है। जानिए, कैश बॉक्स, कीमती सामान और लॉकर / तिजोरी के लिए वास्तु के कुछ प्रभावशाली उपाय:
1. घर में लॉकर रूम के लिए उत्तर सबसे अच्छी दिशा है।
2. इसका प्रवेश द्वार उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
3. बीम के नीचे कभी भी लॉकर या तिजोरी न रखें।
4. सूटकेस जैसी कोई भारी चीज लॉकर या अलमारी के ऊपर नहीं रखनी चाहिए, जिसमें नकदी या कीमती सामान रखा हो।
5. अगर यह घर के दक्षिण भाग में स्थापित हो, तो लॉकर या तिजोरी उत्तर या पूर्व की ओर खुलनी चाहिए।
6. लॉकर वाले कमरे में कभी भी मकड़ी के जाले नहीं होने चाहिए।
7. इस कमरे में कभी भी गहरे रंग अथवा दीवारों पर लाल, नीले और काले जैसे पेंट नहीं करने चाहिए।
8. तिजोरी में परफ्यूम कभी नहीं रखना चाहिए।
9. लॉकर / तिजोरी / अलमारी को कभी भी सीधे फर्श की सतह पर नहीं रखना चाहिए, बल्कि एक सपाट मंच या चार पायों वाले आधार पर रखना चाहिए।
- मेजर प्रमिला सिंह -
- Get link
- X
- Other Apps
Popular Posts
#FREE #MONTHLY #FUTUREFORECAST by #MAJORPRAMILASINGH (1st Jun'22 to 30th Jun'22)
- Get link
- X
- Other Apps
जून माह में किस राशि पर मेहरबान होगी सितारों की चाल?
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment